नगरपरिषद हनुमानगढ़ डे एनयूएलएम़ द्वारा शुक्रवार को जंक्शन अम्बेडकर भवन में श्रीश्याम शिक्षण संस्थान व ग्लोबल इंटरप्राईजेज के संयुक्त तत्वाधान में हनुमानगढ़ रोजगार मेला एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। हनुमानगढ़ रोजगार मेले का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक तरूण विजय द्वारा विधिवत फीता काटकर व मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश पूनियां, रबड़ सैक्टर स्किल काउसिंल के अशुमन शर्मा, एसबीबीजे बैक के सेवानिवृत्त प्रबंधक आत्माराम तिवाड़ी, नगरपालिका पीलीबंगा से जेईएन गोपीकृष्ण दाधीच, जनता दल के पूर्व जिलाध्यक्ष सितेन्द्र विनोचा, पार्षद रूपेन्द्र यादव, नगरपरिषद डे एनयूएलएम डीएम मोहन प्रजापत, सुरेन्द्र तंवर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोबल इंटरप्राईजेज के मुख्य प्रबंधक रमेश दाधीच ने की। उक्त रोजगार मेले में 25 कम्पनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले लगने से युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग तो खुलते है साथ ही साथ उन्हे एक अनुभव भी मिलता है जो उन्हे जीवनभर काम आता है। सैन्टर हैड़ रमेश कुमार दाधीच ने बताया कि इस मेले के माध्यम से बहुत सारे लाभार्थियों ने इसका फायदा उठाया और मौके पर ही कुछ लाभार्थियों को रोज़गार भी मिला और बहुत सारे लाभार्थियों का डाटा नोट भी किया गया जिनको जल्दी ही सभी इंडस्ट्रीज में इ-मेल के द्वारा फॉरवर्ड किया जाएगा। उन्होने बताया कि वर्ष 2022-23 में 1500 छात्र छात्राओं को मशीन ऑपरेटर, प्लास्टिक रिसाईकल, सीएडी कैम डिजाईनर का कोर्स निःशुल्क करवाया गया तथा रोजगार मेले में सभी सफल अभियार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा सभी 25 कम्पनियों ने साक्षात्कार करवाकर 450 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर भी वितरित किये गये। उक्त रोजगार मेले में 2000 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया जिसमें 1165 प्रशिक्षार्णियों को रोजगार कम्पनी के द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया गया। मंच का संचालन दलीप सिंह राव ने किया। इस मौके पर फिरोज खान, सोहेल खान, सीमारानी, अमरजीत कौर, अनुराधा, विकास, विशाल, धनश्याम सैन सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।Hanumangarh – Mega Job Fair-2023.
Mr. Rajesh Kumar